रामसनेही घाट में असवैधानिक रूप से गरीब नवाज मस्जिद को शहीद किये जाने से आक्रोशित एआईएमआईएम ने राष्ट्रपति को संबोधित माँग पत्र एसडीएम रुदौली को सौंपा
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अंसारी को रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)रामसनेही घाट बाराबंकी में असवैधानिक रूप से गरीब नवाज मस्जिद को शहीद किये जाने से आक्रोशित एआईएमआईएम के नगर अध्यक्ष आसिफ खान ने राष्ट्रपति को संबोधित माँग पत्र एसडीएम रुदौली को सौप कर कार्यवाही की मांग की है।
मांग पत्र के माध्यम से कहा गया है कि बाराबंकी जिले की तहसील रामसनेहीघाट परिसर में वक्फ बोर्ड की जमीन पर मस्जिद गरीब नवाज अरसा 100 वर्ष पूर्व से अंग्रेज सरकार के समय से ही आबाद थी।उक्त मस्जिद में निर्माण के बाद से ही हमेशा नमाज़ पढ़ी जा रही थी विगत माह मार्च 2021 मे उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट ने हठ धर्मिता दिखाते हुए बगैर किसी विवाद के अपने मानसिक विद्धेष के कारण उक्त मस्जिद मे नमाज पढने पर रोक लगा दी तथा गांव के सैकड़ों लोगों पर फर्जी मुकादम कायम कर दिया।मस्जिद गरीब नवाज की कमेटी ने उक्त प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय खण्ड पीठ लखनऊ मे याचिका प्रस्तुत की जो जेरे सुनवायी है।इसी बीच कोविड 19 के कारण माननीय उच्च न्यायालय ने अपने प्रकीर्ण आदेश मे 31/05/2021 तक किसी भी तरह के अवैध अथवा न्यायालय के विचाराधीन मामले से संबंधित निर्माण हटाए जाने पर रोक लगा दी।परन्तु न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना करते हुए स्थानीय पुलिस के साथ अल्पसंख्यक समाज को भयभीत करते हुए उक्त गरीब नवाज मस्जिद को शहीद करवा दिया।मांगपत्र के माध्यम से आगे कहा गया है कि उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट का उक्त कार्य निंदनीय होने के साथ आपराधिक कार्रवाई की प्रवृत्ति में आता है।मांगपत्र के माध्यम से उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट के विरुद्ध कार्रवाई व गरीब नवाज मस्जिद का पुर्ननिर्माण कराये जाने मांग की गई है।इस मौके पर रशाद अंसारी व ताबिश अंसारी भी मौजूद रहे।एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मांगपत्र प्राप्त हुआ है।उचित माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को भेजा जा रहा है।