लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर व्यापारियों ने थाली और ताली बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

उत्तर प्रेदेश जनपद एटाजनपद एटा में सरकार के विरोध में उतरे व्यापारीगण थाली और ताली बजाकर पहुंचे शराब के ठेके पर ऑनलाइन मार्केट और शराब की दुकानों का किया जमकर विरोध

सैकड़ों की संख्या में घंटाघर से शराब की दुकान पर ताली,थाली बजाते हुए सरकार के खिलाफ की व्यापारियों ने नारेबाजीव्यापारियों ने सरकार और जिला प्रशासन को दी चेतावनी या तो फुल लॉकडाउन करें सरकार नहीं तो सभी व्यापारियों को तीन से 4 घंटे का समय दें सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और युवाओं ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

Don`t copy text!