जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्विफ्ट कार से लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के दो और शातिर बदमाश गिरफ्तार, लटू की पाॅच घटनाओं का सफल अनावरण, लूटी गई नकदी 6200 रुपये, 3 मोबाइल फोन, कागजात घटना में प्रयुक्त एक स्पलेण्डर मोटर साइकिल तथा अवैध असलहा कारतूस बरामद, गैंग के सरगना सहित चार को पूर्व में लूटी गई नकदी, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व माल सहित गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल।
घटना का दिनांक 23.05.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर
दो शातिर लुटेरों को जीआईसी गेट के पास, सकीट रोड़ से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 04 अप्रैल को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति से शिकोहाबाद रोड़ पर 2200 रुपये, एक मोबाइल ओप्पो तथा कागजात की हुई लूट की घटना से सम्बन्धित एक ओप्पो मोबाइल, 1200 रुपये तथा एटीएम कार्ड बरामद किया गया तथा 02 मई को कोतवाली नगर क्षेत्र के रेलवे पुल के पास एक व्यक्ति से एक मोबाइल सेमसगं जे2, 4200 रुपये व कागजात लूट की घटना से सम्बन्धित सेमसंग जे2 मोबाइल व कागजात बरामद किये गये व 08 मई को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के नगला धनी क पास एक दंपत्ति से दो झुमकी, एक अंगूठी, मंगलसूत्र व 34000 रुपये की लूट से सम्बन्धित मंगलसूत्र की बिक्री के 2000 रुपये बरामद, दिनांक 10.05.2021 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में निधौली रोड़ धान मील के पास बाइक सवार दो व्यक्तियों से दो मोबाइल व 3500 रुपये की लूट से सम्बन्धित एक मोबाइल मोटोरोला व 800 रुपये बरामद किये गये तथा दिनांक 06.05.2021 को थाना निधौलीकलाॅ क्षेत्र के रमंडपुर के पास बाइक सवार एक व्यक्ति से 1500 रुपये व कागजात लूट से सम्बन्धित 1000 रुपये व एक आधार कार्ड बरामद किया गया है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण आदेश यादव पुत्र मनवीर सिंह निवासी पिलखतरा थाना फरिहा, फिरोजाबाद
2- शैलेष यादव पुत्र हंसराज सिंह निवासी नगला सेवा थाना निधौलीकलाॅ एटा