सत्यप्रेमी नगर वार्ड मे ज्ञानू ने कराया सेनेटाइजेशन

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। जहां एक ओर कोरोना महामारी के चलते पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन लगा हुआ है और लोग अपने अपने घरों में कैद होकर रह गये तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो रोजमर्रा मजदूरी करने वाले गरीब असहाय लोगों के लिये भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। ऐसे में सभासद संघ अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह ‘ज्ञानू‘ ने रविवार को नगर के मोहल्ला सत्यप्रेमी नगर वार्ड में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया। ज्ञानू ने बताया होली के दूसरे सप्ताह से निरंतर सेनेटाइजेशन, चुनाकरण, ब्लीचिंग आदि का छिड़काव कार्य लगातार हो रहा है। वार्ड की निगरानी समिति द्वारा सर्वे का कार्य भी साथ साथ हो रहा है। श्री ज्ञानू ने आगे कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो नगर पालिका प्रशासन से मांग करेंगे कि वार्ड के गरीबों के लिये भोजन की व्यवस्था की जाये। उन्होने बताया कि इस महामारी में लोग बुरी तरह परेशान हैं इस लाॅकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीबों पर देखने को मिल रहा है। जो रोजमर्रा मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। ऐसे में काम न मिलना उनके लिये परेशान का सबब बनता जा रहा है। इस अवसर पर वार्ड के सफाई नायक वीरेंद्र यादव भी उपस्थित रहे।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

 

Don`t copy text!