गौकशी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566

बाराबंकी। थाना प्रभारी असन्द्रा ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार करके दो दिन पूर्व गौकशी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से 200 ग्राम अवैध मार्फीन व अन्य औजार बरामद किये। थाना प्रभारी ने गौवध अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनो आरोपियों के बाद अभी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। जिनकी छापेमारी में पुलिस लगी हुई है। जानकारी के अनुसार, जनपद का कस्बा सिद्धौर अति संवेदनशील कस्बे के रुप में जाना व पहचाना जाता है। पिछले कई वर्षों से इस कस्बे में कोई भी पर्व हो पुलिस और पीएससी के जवानों के हवाले यह रहता है। बीती 21 मई की रात को असंद्रा थाना क्षेत्र की पुलिस चैकी सिद्धौर स्थित नगर पंचायत सिद्धौर के पूरे मक्का वार्ड में बनी मखदूम शाह की मजार के पीछे गोवंशीय को काटे जाने की सूचना हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को लगी थी कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना सिद्धौर चैकी पुलिस को दी, और मौके पर दीपांशु निगम धर्मराज लोधी पंकज आदि ने पहुंचकर मखदूम शाह मजार के आसपास खोजबीन शुरू की थी जिसमें ताहिर के खेत से गोवंश के कटे पैर और सर मिला था। उक्त सूचना मिलने कार्यकर्ताओं ने उच्चाधिकारियों को दी। गौकशी की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर प्रभारी निरीक्षक असन्द्रा शिवाकांत त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट पंकज सिंह व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने गौवंश के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। उन्होने घटना का मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी। रविवार सुबह मुखबिर ने प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी को सूचना दी कि कैथानी नहर की पुलिया के पास तीन आरोपी खड़े हैं और भागने के फिराक में हैं। इसी सूचना पर कार्यवाहक थाना प्रभारी अवधेश सिंह, चैकी इंचार्ज सिद्धौर रुपेन्द्र कुमार मिश्रा आदि लोगों ने छापा मार करके मौके पर से नगर पंचायत सिद्धौर के मोहल्ला हटिया निवासी जफरुल हसन पुत्र अब्दुल हसन इसी नगर पंचायत के मोहल्ला उत्तरी अंसारी निवासी इनायत अली उर्फ चंदू पुत्र बरासत अली व इसी मोहल्ले के मो. तालिब पुत्र स्व. निजामुद्दीन को धर दबोचा। पुलिस ने तलाशी लेने पर इन लोगों के पास से 200 ग्राम मार्फीन, तराजू, बांट, बांका व अन्य औजार बरामद किये। थाना प्रभारी ने गौवध अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया है। घटना के बारे में क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट पंकज सिंह का कहना था कि अभी इस घटना में दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन दोनो को भी पकड़कर जेल भेजा जायेगा। कुल मिलाकर अति संवेदनशील कस्बे में गौकशी की घटना के बाद से एक बार फिर अन्दर ही अन्दर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। वैसे असन्द्रा पुलिस का सराहनीय कार्य यह रहा कि जल्द ही उन्होने इस घटना में शामिल तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जिसके कारण कस्बावासियों में थोड़ी सी राहत की सांस ली है।

मोहम्मद  अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566

 

Don`t copy text!