पुलिस ने पकड़े आधा दर्जन जुआरी

मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी 6394208752

बाराबंकी। कोठी थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार करके आधा दर्जन जुआंरियो को रंगे हाथ जुआ खेलते धर दबोचा। पुलिस ने जुआं अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर थाना प्रभारी कोठी रितेश कुमार पाण्डेय को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम मदारपुर के पास स्थित बाग में भारी मात्रा में जुआं खेला जा रहा है। इसी सूचना पर छापा मार करके पुलिस ने मौके पर से ग्राम मदारपुर निवासी संजीव कुमार पुत्र गोकुल प्रसाद गांव के ही सुधई वर्मा पुत्र गंगा इसी गांव के दारा वर्मा पुत्र वासुदेव, रुपेन्द्र कुमार पुत्र शत्रुहन लाल, विवेक कुमार पुत्र संजय वर्मा व प्रदीप कुमार पुत्र राम प्रताप को धर दबोचा। पुलिस ने मौके पर से ताश की गड्डी व 2640 रुपये नकद बरामद किये। पकड़े गये जुआंरियो के बारे में थाना प्रभारी रितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी लोगों के विरुद्ध जुआं अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है।

मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी 6394208752

 

 

Don`t copy text!