अनदेखी से परेशान होकर मृतक आश्रित कर्मचारियों ने अपना संगठन बनाया: जुबेर
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जुबेर अहमद अहमद ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 6 वर्ष पूर्व शिक्षक संगठनों की अनदेखी के कारण मृतक आश्रित कर्मचारी संघ की नींव रखी गई। चूंकि बेसिक शिक्षा विभाग में 26 जुलाई 2011 से उच्च योग्यताधारी मृतक आश्रित को चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति दी जाने लगी। जिसका विरोध लगातार मृतक आश्रित कर रहे थे और शिक्षक संगठनों से इस अन्याय के लिए लगातार गुहार लगा रहे थे कि हमारी समस्याओं को हल कराएं शासन पर, मगर शिक्षक संगठन कान में तेल डाले बैठा था उसको यह लगता था कि हम कभी मरेंगे ही नहीं और ना हमारे आश्रित कभी चतुर्थ श्रेणी पर आएंगे लगातार हो रही अनदेखी से परेशान होकर सन 2015 में मृतक आश्रित कर्मचारियों ने अपना एक संगठन बनाया और लड़ाई चालू की शुरुआत में सभी शिक्षक संगठनों के लोगों से जब मैं मिलता था तो उनका सिर्फ एक ही कथन होता था इस लड़ाई में कुछ नहीं है ना कभी जीत पाओगे मगर कहते नहीं है कि जिसको किसी चीज को पाने की जब चाहत होती है तो ऊपर वाला भी उसे मिलाता है बस दिमाग में एक चीजें चलती रही 350000 लाख शिक्षकों के आश्रितों और जो लगभग 5000 जो लोग उच्च योग्यता रख कर चतुर्थ श्रेणी में नियुक्त हो गए हैं उन लोगों को कैसे न्याय दिलाया जाए और उनकी योग्यताओं को कैसे सम्मान दिलाया जाए इसी को लेकर संगठन पिछले 6 सालों से लगातार संघर्ष कर रहा था। संगठन ने इस लम्बी लड़ाई में अनेको धरना प्रदर्शन किया विधानसभा घेराव तथा एनेक्सी का घेराव किया। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे हुए फिर भी मृतक आश्रित कर्मचारी संघ ने शासन स्तर पर अपनी मांग को कभी दबने नही दिया। हर विभाग से हमारी फाइल पर हमारे पक्ष में अभिमत प्राप्त हुआ 09 सितम्बर 2019 की बैठक में ये तय हुआ था कि जो नए मृतक आश्रित आने है उनके आदेश को पहले निर्गत कर दिया जाएगा उसके बाद कार्यरत मृतक आश्रितों का आदेश निर्गत होगा। मार्च 2021 में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने भी इस बात पर सहमति देते हुए ये कहा था कि नए मृतक आश्रित के आदेश निर्गत होने के तुंरत बाद कर्मचारियों पर निर्णय लेकर आदेश निर्गत किया जाएगा। संघर्ष की वजह से आज एक बड़ी सफलता संगठन को प्राप्त हुई।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489