बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के टेड़वा गांव स्थित पशुवाघाट पर मंगलवार सुबह अज्ञात युवती का शव रारी नदी में उतरता ग्रामीणों ने देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी कोठी व अंसद्रा पुलिस में घंटो तक सीमा विवाद चलता रहा लगभग दो घंटे बाद कोठी पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र टेड़वा गांव स्थित पशुवा घाट पर एक अज्ञात युवती का शव मंगलवार शुबह रारी नदी के किनारे फंसा था। यहां से गुजरे बाजपुर निवासी शांति भूषण ने इसकी सूचना असंद्रा पुलिस को दी बाद में ग्रामीणों ने कोठी पुलिस को भी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पहुंचे थाना प्रभारी शुहैल खान व दरोगा रमेश चंद ने असंद्रा थाना क्षेत्र में होने को कहा। जिससे सीमा विवाद शुरू हो गया। इसको लेकर करीब 2 घंटे तक कंकाल नुमा शव नदी में पड़ा रहा काफी देर बाद प्रधान ने सुलझाया सीमा विवादः पशुआ घाट पर युवती का कंकाल मिलने की सूचना पर दोनों थानों की पुलिस की सीमा विवाद को फूलचंद रावत व नवनिर्वाचित टेण्ड़वा प्रधान अवध राम ने कोठी सीमा क्षेत्र होने की बात कही। 2 घंटे बाद पुलिस का सीमा विवाद सुलझ गया। लेकिन शव करीब तीन घंटे के उपरांत नदी से बाहर निकलवाया गया। जिस पर थाना प्रभारी सुहेल खान ने शव का पंचनामा भरवाकर पीएम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी सुहेल खान ने बताया युवती का कंकाल शव नदी के बाहर निकाला कर उपस्थित लोगों से पहचानने की बात की जा रही है जोकि काले व लाल रंग के कपड़े है। उन्होने ने बताया कि शव करीब 15 दिन पुराना है। जिससे नदी में जलीय जीव के खाने से क्षत-विक्षत होने के साथ पूरी तरह से कंकाल में तब्दील हो चुका है। शरीर में हड्डियों व कपड़ों के सिवाय कुछ नहीं है। फिलहाल शव पीएम के लिए भेज कर जांच की जा रही है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211