डीएम व एसपी ने रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबों का किया भ्रमण दिलाया सुरक्षा का भरोसा, शांति बनाये रखने की अपील

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

बाराबंकी। नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चैकन्ना है। जिले मे कहीं कोई विरोध मे धरना प्रदर्शन न हो इसके लिये प्रशासन ने प्रदर्शनकरियों से निपटने के लिये पूरी तैयार है। बीती रात एक बजे जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिये भारी पुलिस बल के साथ जनपद में शांति एवं कानून व्यस्था को बनाये रखने के लिये शहर मे भ्रमण किया और रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबों की सघन चेकिंग की गई। रेलवे स्टेशन एक ऐसी जगह है जहां पर आधी रात तक लोगो का जमावड़ा लगा रहता है। एसपी आकाश तोमर ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि आपने क्षेेत्र मे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये होटलो, सराय, रेलवे स्टेशन, बस स्टाप पर सघंन चेकिंग अभियान चलाये। अगर कहीं से कोई रैली निकालता है तो तत्काल रोका जाये जिले भर मे धारा 144 लागू है। जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये तेजतर्रार एसपी ने कदम कदम पर पुलिस तैनात कर रखी है और जिले के सम्मानित नागरिको से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये अपील करते नजर आ रहे है। लेकिन इसके बावजूद शहर की फिजाओं मे जहर घोलने की कोशिश की जा रही है। जिलाधिकारी ड़ा आदर्श सिंह व एसपी आकाश तोमर जिले मे जगह जगह बैठके कर लोगो से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये अपील कर रहे है।

अफवाहो पर ध्यान ना दें: एसडीएम
बाराबंकी। एसडीएम अभय पाण्डेय व सीओ सिटी सुशील प्रताप सिंह एवं कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र रघुवंशी पुलिस बल के साथ रात भर शहर, देवा का दौरा करते रहे। एसडीएम अभय पाण्डेय की पूरी कोशिश रही है कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे। श्री पाण्डये ने शहर के सम्मानित लोगो से सम्पर्क साधे हुये है और बीच बीच मे उन लोगो के साथ बैठकर चाय के साथ चर्चा कर रहे है एसडीएम ने सभी हिन्दू मुस्लिम वर्ग से अपील की है कि अफवाहो पर ध्यान ना दे अगर कोई अफवाह फैलाता है तो इसकी तत्काल पुलिस को सूचना दे ताकि उस पर कार्यवाही की जा सके। इधर सीओ सुशील प्रताप व कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र रघुवंशी ने भी शहर मे शांति व्यवस्था पर नजर गड़ाये हुयेे है। शहर के प्रमुख जगह फजुर्ररहमान पार्क पर डटे रहे और वहाँ मौजूद लोगों के साथ बैठकर चाय पीते नजर आये। इस दौरान सीओ व कोतवाली प्रभारी ने सभी से शान्ति बनाये रखने की अपील की वहाँ मौजूद लोगों ने भी शांति व्यवस्था बनाये रखने का आश्वासन दिया है।
बाक्स
एसपी के आदेश पर थानो मे हुई बैठके
एसपी का निर्देशन पर जिले के सभी थानाध्यक्षों ने पुलिस बलों के साथ फ्लैग मार्च किया और थानो मे बैठके कर लोगो से अपील की है कि आप लोग शांति व्यवस्था बनाये रखने मे पुलिस का सहयोग करे। वहीं जैदपुर मे थानाध्यक्ष श्री बघेल ने नागरिक संशोधन कानून को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद के अलावा सम्मानित नागरिको के साथ बैठक की। थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से कस्बे मे शांति बनाये रखने की अपील की है इसके अलावा फतेहपुर, बदोसरांय, देवा, जहांगीराबाद, असन्द्रा, दरियाबाद, आरएसघाट, लोनीकटरा, हैदरगढ़, सुबेहा, रामनगर सहित सभी थानो मे बैठकें की गई।संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट 

Don`t copy text!