बेजुबान जानवरों के लिये मसीहा बनी अंकिता कोरोना काल में भोजन व इलाज का भी दे रही ध्यान
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश
लखनऊ आजपूरे देश में कोरोना जैसी घातक बीमारी अपने पैर पसार ही हुई है से पूरे देशवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है इस दौरान बेजुबान जानवर परेशान है जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल लॉक डॉन का समय चल रहा है और इस समय इंसान कहीं ना कहीं से अपनी जरूरतों को तो पूरा कर रहा है लेकिन बेजुबान जानवर नहीं कर सकते इसको देखते हुए का कानपुर के पशुपति नगर निवासी अंकिता यादव ने अपनी जिम्मेदारी ली और बेजुबान जानवरों की मदद को निकल पड़ी और लगातार उन जानवरों को भोजन खिला रही है साथ ही साथ जानवरों के घायल होने की सूचना पर लगातार इलाज की व्यवस्था भी करा रही है और लोगों को जागरूक करते हुए ह आगे आकर उनकी सहायता करनी चाहिए ऐसा संदेश सभी तक पहुंचा रही है ऐसे में अंकिता अपने दिन की व्यस्त दिनचर्या से कुछ वक्त निकालकर इन बेजुबान जानवरों के लिए सेवा कर अपने आसपास के सभी जानवरों की देखभाल स्वयं करने की प्रतिज्ञा भी ली ह अंकिता ने बताया कि उनके मन में जानवरों के प्रति प्रेम भाव देखकर उनके मोहल्ले में व अन्य लोग भी उनसे प्रेरित हो कर सभी लोग मिलकर उनका साथ देते हैं अंकिता जी का यह पशु प्रिय व्यक्तित्व उनकी सरलता और उनकी पवित्रता को दिखाता ह इस लिए लोग बढ़-चढ़कर इस मुहिम में अंकिता जी का साथ दे रहे हैं