थाना बेहटा मुजावर इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह व 112 नम्बर पुलिस की मदद से बची कार ड्राइवर पवन कुमार पांडे की जान।
रात्रि में कार ड्राइवर पवन कुमार पांडे रोज की तरह अपनी गाड़ी लेकर आगरा एक्सप्रेस वे की भिंड मध्य प्रदेश जाते समय तभी लखनऊ आलमबाग 500 मीटर कुछ ही दूरी पर दो युवक खड़े थे जिन्होंने आगरा एक्सप्रेस वे पर छोड़ने की बात कही तभी पवन कुमार पांडे रोज की तरह उनको भी लिफ्ट देना मुनासिब समझा।
पर पवन पांडे को लिफ्ट देना उस वक्त महंगा पड़ गया जब दोनों युवकों ने कहा कि मुझे थोड़ा और आगे छोड़ दीजिए दिल्ली जाना है तभी दोनों युवकों ने पवन कुमार पण्डे की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया आनन-फानन में पवन कुमार पांडे ने किसी तरह से दोनों हाथों से चाकू को गर्दन पर ही रोक दिया और कार को तेजी से अंतरित होकर डिवाइडर पर चढ़ा दी तभी उधर से आ रहे चेकिंग पर थाना बेहटा मुजावर इंस्पेक्टर चंद्रपाल सिंह 112 नंबर पुलिस ने जब ड्राइवर से इसकी हकीकत जानी और उन्होंने अपनी पूरी आपबीती बता पाते तब तक दोनों दोनों फरार हो चुके थे तभी आनन-फानन में ड्राइवर को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया गया जहां उसकी उपचार हेतु ठीक पाया गया है तभी उसने पुलिस की जमकर प्रशंसा की और धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि साहब अगर आज आप ना होते तो आज मेरी जान चली जाती।