कविता मास्टर कुकरी क्लासेस व प्रस्तुति फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंदों को किया गया राशन वितरण*
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश 9889789714
कानपुर में कविता मास्टर कुकरी क्लासेस की ऑनर नेशनल सेलिब्रिटी शेफ कविता सिंह व
केएमसीसी ग्रुप व,प्रस्तुति फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने आज मिलकर जरूरतमंदो को राशन वितरित किया नेशनल सेलिब्रिटी शेफ कविता जी ने बताया कोविङ काल मे प्रतिदिन गुजर बसर कर रहे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा इसीलिए हमारी टीम ने असहाय व जरूरतमंदों को राशन वितरण किया और इसी तरह लगातार आगे भी वितरित करेंगे जिसमें मुख्य रूप से नेशनल सेलिब्रिटी शेफ कविता सिंह,द हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष शुभम कपूर, कविता मास्टर कुकरी क्लासेस की सदस्य सारिका माध्यान,शेफाली गुप्ता,अर्चना शुक्ला, मधु गुलाटी,प्रस्तुति फाउंडेशन की अध्यक्ष,मीनाक्षी अनुराग व हमारी टीम मौजूद रही
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश 9889789714