मद्द के लिये आगे आया बेनी बाबू का परिवार

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। कोरोना महामारी में आगे आया पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा का परिवार। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की बहू रेनू वर्मा ने कोविड-हॉस्पिटल में दिया दान। रेनू वर्मा ने कोविड-मरीजो के लिए सिरौलीगौसपुर कोविड-एल वन के सीएमएस को 10 पल्स ऑक्सीमीटर, 50, स्टीमर सीएचसी अधीक्षक डॉ सन्तोष सिंह व सीएमएस डॉ आरबी राम को सौपा। बताते चले कि स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के प्रयास से जिले स्तर का अस्प्ताल क्षेत्र के ग्रामीणों के अच्छा इलाज के लिए सौ बेड का बहुमंजिला अस्प्ताल बना। इस अस्पताल में रोजना सैकड़ो की संख्या में मरीज देखे जाते हैं। कोरोना काल मे यह अस्प्ताल कोविड के मरीजो का इलाज करने के लिए जिलाधिकारी ने कोविड एल वन में तब्दील कर दिया। आज उनकी बहू रेनू वर्मा ने क्षेत्र के ग्रामीणों के इलाज में कोई दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने 10 प्लस ऑक्सीमीटर व 50 स्टीमर दान किया है।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

Don`t copy text!