इस्राईल को ब्रसल्ज़ ने दिया बड़ा झटका, क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग उठी, यूरोप में दिखा फ़िलिस्तीन का समर्थन

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

ब्रसल्ज़ की स्थानीय संसद ने एक प्रस्ताव पारित करके फ़िलिस्तीन को आधिकारिक रूप से स्वीकार करने और फ़िलिस्तीनियों पर अत्याचार करने की वजह से ज़ायोनी शासन को सज़ा दिए जाने की मांग की है।

बेल्जियम की राजधानी ब्रसल्ज़ की संसद ने फ़िलिस्तीन को आधिकारिक रूप से स्वीकार करने और इसके घेराव को ख़त्म करने की मांग की है। संसद के बयान में आया है कि पश्चिमी तट और ग़ज़्ज़ा पट्टी, फ़िलिस्तीन का अटूट हिस्सा हैं। ब्रसल्ज़ की संसद में इसी लक्ष्य के अंतर्गत एक प्रस्ताव पारित किया गया है।इस प्रस्ताव में फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ इस्राईली सरकार की कार्यवाहियों तथा मानवाधिकारों का ख़याल रखते हुए इस्राईल के साथ व्यापारिक संबंधों पर पुनर्विचार करने और इस्राईल के ख़िलाफ़ सही कार्यवाही करने पर बल दिया गया है। ब्रसल्ज़ की संसद में पास होने वाले इस प्रस्ताव में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की वजह से इस्राईल पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गयी है।

दूसरी ओर आयरलैंड के सांसदों ने गुरुवार को सरकार की ओर से पेश किए गये प्रस्ताव में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध इस्राईल के हमलों और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की धरती से फ़िलिस्तीनियों को निकालने और अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किए जाने की निंदा की है।

Don`t copy text!