एक ऐसा देश जहां कोरोना से अब तक 32 सांसदों की मौत हो चुकी है

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो की नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने घोषणा की है कि संसद के 30 से अधिक सदस्यों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।

एएफ़पी की रिपोर्ट के मुताबिक़, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो की नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर जान मार्क काबूंद ने बताया कि मार्च 2020 में कोरोना वायरस फैलने के बाद से देश के 32 सांसदों की कोविड-19 के कारण मौत हो गई है।यह घोषणा तब हुई है जब कांगो में अधिकारियों ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत की आशंका जताई है।

कांगो में कोरोना मामलों की संख्या पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही है, गुरुवार को देश में 107 नए मामलों की पहचान की गई, जिनमें से 102 राजधानी किंशासा में थे, जो देश में कोविड-19 का मुख्य केन्द्र भी है।वर्ल्ड मीटर्स वेबसाइट के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक़, कांगो में अब तक 31,279 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कम से कम 781 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Don`t copy text!