अब ब्रिटेन में फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना, तीसरी लहर का खतरा मंडराया

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

ब्रिटेन में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है. कल यहां 4182 नए केस सामने आए. ये यहां पिछले 2 महीनों में कोरोना के नए मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. ऐसे में ब्रिटेन में लॉकडाउन हटाने की योजना अधर में लटक सकती है. ब्रिटेन में अब तक 44 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जबकि यहां अब तक 1 लाख 27 हज़ार से ज्यादा मरीज़ों की मौत हुई है. इस बीच ब्रिटेन ने एक कोरोना के एक और टीके को मंजूरी दी है. अब यहां जॉनसन एंड जॉनसन के सिंगल डोज़ के टीके भी लगाए जाएंगे.

कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इस साल 1 अप्रैल के बाद कोरोना के यहां सबसे ज्यादा नए केस सामने आए हैं. पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते कोरोना के नए मरीज़ों की संख्या में 24 फीसदी की बढ़त देखी गई है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक मरीज़ों की बढ़ती संख्या ने ब्रिटेन के वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है और उन्हें तीसरी लहर का खतरा दिख रहा है.

जनवरी के दूसरे हफ्ते में यहां हर रोज़ 70 हजार केस सामने आ रहे थे. हालांकि 4 हजार की संख्या इसके मुकाबले बेहद कम हैं लेकिन मरीज़ों के लगातार बढ़ते ट्रेंड ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. सरकार 21 जून से कई सारे पाबंदियों को हटाने का प्लान कर रही थी लेकिन अब ऐसा करना खतरे से खाली नहीं होगा. पिछले हफ्ते ही ब्रिटेन में पब और बार को इंडोर सर्विस शुरू करने की इजाजत दी गई थी.

कहा जा रहा है कि ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरिेएंट के केस 75 फीसदी से ज्यादा हैं. इसके चलते संक्रमण की दर काफी ज़्यादा बढ़ गई है. वैज्ञानिक कोरोना वायरस के बी.1.617 वेरिएंट के प्रसार को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के नए मामलों में से आधे से अधिक और करीब तीन-चौथाई मामले इस नए वेरिएंट की वजह से है.

Don`t copy text!