भाजपा सांसद ने किया सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। विकास खण्ड हरख के अंतर्गत शरीफाबाद से बड़ापुर वाया ठाकुरपुरवा भीट बन्दगीपुर सम्पर्क मार्ग जिसकी लंबाई 7.350 किमी का शिलान्यास सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने किया। उक्त मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत (पी.एम.जी.एस.वाई-3), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बाराबंकी द्वारा किया जाएगा। इस मार्ग के बन जाने से क्षेत्र के कई गांवों के निवासियों को जिला मुख्यालय व अन्य जगहों पर पहुचने में काफी सुगमता होगी। शिलान्यास स्थल पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्राथमिकता है कि हर गाँव पक्के सम्पर्क मार्गों से जुड़ जाय तथा जो मार्ग जर्जर अवस्था में पहुँच गये है उनको उच्चीकृत करके प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत बनाया जा रहा है। इन मार्गों का कार्यदायी संस्था द्वारा पांच वर्ष तक राख रखाव भी किया जायेगा। इसके उपरांत सांसद ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की तथा लोगों से कहा कि पेड़ ही शुद्ध हवा और आक्सीजन उपलब्ध कराएंगे तथा पर्यावरण भी सही होगा। उक्त अवसर पर सांसद ने शहीद भगत सिंह इंटर कालेज में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर अरुण वर्मा, रवि आर वर्मा, दीपेश वर्मा, आशुतोष अवस्थी, उमेश मिश्रा, अवधराम वर्मा चैवा, संग्राम सिंह वर्मा, उत्तम वर्मा, शिवकुमार शर्मा, गोलू वर्मा आदि मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!