नर सेवा ही है नारायण सेवा-विधायक रामचन्द्र यादव पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ विरहा संध्या व कम्बल वितरण कार्यक्रम

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर राम सिंह मेमोरियल इंटर कालेज परिसर में क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने विरहा संध्या व कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव व कसौंधन वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता,क्षेत्रीय मंत्री अजीत सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया व उपस्थित अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।विरहा गायक जगजीवन यादव ने अपने गीतों से भारत की एकता अखण्डता का परिचय जनमानस को दिया।

कार्यक्रम में महिलाओं की अपार भागीदारी रही।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल विहारी वाजपेयी का जीवन चरित्र अनुकरणीय है।उनका जीवन हमेशा गरीबो के उत्थान में समर्पित रहा।इसलिए उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर गरीबो निराश्रितों की सेवा करके उनको श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया गया है।विधायक श्री यादव ने इस अवसर पर सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है जिसकी नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने रखी थी।
भाजपा के अवध प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री अजीत सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल विहारी वाजपेयी का जीवन लक्ष्य था कि भारत के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान हो और उसी परम्परा का निर्वहन वर्तमान सरकार द्वारा किया जा रहा है।सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की संकल्पना तभी पूरी हो सकती है जब गरीबो को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाए।
कसौंधन वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर लोक परम्परा विरहा गायन का आयोजन व गरीबो को कम्बल वितरण विधायक रामचन्द्र यादव की सराहनीय पहल है।इससे न सिर्फ गरीबो की सेवा होती है अपितु सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा मिलता है।कार्यक्रम का संचालन जालपा यादव ने किया।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में भाजपा के अवध प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री अजीत सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव,समाज सेवी अश्वनी यादव,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता,रामगोपाल यादव पिंटू,बैजनाथ मिश्रा,अरविंद यादव,राम सिंह मेमोरियल इंटर कालेज के प्रबंधक चन्द्रभान सिंह,प्रधानाचार्य प्रदीप मिश्रा,प्रधान खुसका श्रीकृष्ण लोधी,प्रधान भौली नरेंद्र लोधी,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राम सिंह लोधी,नीरज सिंह,लल्लन यादव,कोटेदार राधेलाल,विनोद यादव,मो सलीम,अमरेश यादव,अयोध्या प्रसाद मिश्र,राकेश यादव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!