पलिया पशु मेला मे सम्पन्न हुआ घुड़दौड़ सुल्तान घोड़ा रहा प्रथम तो राजा रहा द्वितीय स्थान पर
सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्ट
हैदरगढ़ बाराबंकी। सुबेहा क्षेत्र के पलिया पशु मेला में बुधवार को मेला प्रबन्धक जावेद आलम द्वारा विशाल घुड़दौड़ का आयोजन करवाया इस कार्यक्रम में क्षेत्र ही नही अपितु दूर दराज से आये गैरजनपदीय घुड़सवारों ने प्रतिभाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रथम राउंड सिंधी चाल में लखनऊ से आये बच्चा यादव, एजाज प्रयागराज से गोलू, आदि लोगों ने हिस्सा लिया जिसमे घुड़सवार गोलू ने प्रथम बाजी मारी जबकि दूसरे राउंड में महमूदाबाद से आये कल्लू व राजा बाबू के बीच घुड़दौड़ हुई जिसमें चाल सिंधी नही पाई गई और फाउल घोषित कर दिया गया। वही चैताला चाल में अमेठी जनपद से आये राजन शुक्ला, लखनऊ से देशराज, महमूदाबाद से सर्वेश बाबा अमेठी सें इलियास व छोटे लाल यादव ने घुड़दौड़ में हिस्सा लिया जिसमे इलियास जनपद अमेठी ने सभी को पछाड़ कर प्रथम बाजी मारी तो द्वितीय स्थान पर महमूदाबाद के सर्वेश बाबा रहे। वही द्वितीय राउंड में लखनऊ से आये अनवर, सुबेहा से चैधरी जैद, इस्तियाक अमेठी के बीच जबरदस्त घुड़दौड़ हुई जिसमें सुबेहा चेयरमैन प्रतिनिधी चैधरी जैद का घोड़ा सुल्तान ने सभी को पछाड़ कर प्रथम रहा जबकि द्वितीय स्थान पर राजा घोड़ा रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राममगन रावत, चेयरमैन प्रतिनिधी चैधरी अदनान, कांग्रेसी नेता शोएब भाई, शिक्षामित्र ब्लाक अध्यक्ष राकेश सिंह, दादा रघुबरदास मिश्रा, पत्रकार बृजेश मिश्रा, नृपेन्द्र तिवारी, आशीष अवस्थी, महेन्द्र सिंह, इद्रीश सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक व भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।
सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्ट