शराब की दुकान से चोरी कराने का मास्टरमाइंड निकला सेल्समैन

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

एटा। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव पवांस स्थित देसी शराब की दुकान से चोरी करने और खुद के अपहरण की कहानी रचने के मामले में सेल्समैन ही मास्टरमाइंड निकला है। पुलिस ने सेल्समैन सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ओपी सिंह ने पुलिस लाइन में वार्ता के दौरान बताया कि शनिवार रात दुकान से 30 पेटी शराब चोरी करने और खुद के अपहरण की कहानी रचने वाले सेल्समैन रिंकू, इसके भाई अजय कुमार निवासी रामनगर ओरनी थाना मारहरा और वीरू उर्फ वीनू निवासी पवांस को गिरफ्तार किया गया है। रिंकू ने पूछताछ में बताया कि दुकान अनुज्ञापी रेखा मिश्रा के पति अनिल मिश्रा से एक सप्ताह पूर्व किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दुकान से हटा दिया था। बाद में पिता के कहने पर रख लिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर दुकान स्वामी को सबक सिखाने के लिए चोरी करने और खुद के अपहरण का षड्यंत्र रचा।

एएसपी का कहना कि वारदात वाले दिन रिंकू शाम को ही अपने घर चला गया। रात करीब नौ बजे अजय अपने साथ वीरू व एक अन्य को लेकर कार से पहुंचा और 30 पेटी शराब भरकर भाग गए। इसके बाद चोरी का रूप देने के लिए शटर को तोड़ा और पिछली दीवार पर भी बेलचा चलाया। चोरी की गई शराब को ठिकाने लगा दिया और 10 हजार रुपये भी एडवांस में ले लिए। पुलिस ने शराब और 10 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

Don`t copy text!