भटक कर जालंधर पहुंचे बालक को परिजनों को सौंपा
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714
गोंडा पंजाब के जालंधर में भटक कर पहुंचे बालक को पुलिस व चाइल्ड लाइन के सहयोग से उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बालक को उसके परिजन से मिलाने में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह का सहयोग रहा।
एएसपी श्री शिवराज ने बताया कि विशेष किशोर पुलिस इकाई के कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव को जालंधर चाइल्ड लाइन द्वारा सूचना दी गई कि बालक राजू पुत्र राजमन चौहान जलंधर शेल्टर होम में संरक्षित है, जो अपना पता रेहरा बलरामपुर बता रहा है, जिसकी सूचना तुरंत चाइल्ड लाइन को दी गयी, जिस पर चाइल्ड लाइन द्वारा थाना रेहरा को सूचना दी गई व ग्राम प्रधान से संपर्क किया गया और परिजन से संपर्क हुआ, जिस पर बच्चे के पिता ने बताया कि बच्चे के बारे में जानकारी नहीं थी। बच्चे का पता ग्राम लोनियनपुर ग्वालियर ग्रंट दतौली थाना रेहरा बाजार जिला बलरामपुर की पुष्टि की गयी, जिसके उपरांत जालंधर की बाल कल्याण समिति के आदेश से राजू को परिजन के सुपुर्दगी में दिया गया। चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्रा द्वारा लगातार चाइल्ड लाइन जालंधर व शेल्टर होम से संपर्क जारी रखा गया।
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714