वृक्षारोपण जन आंदोलन अभियान-2021 में कृषक भाई करें अपनी सहभागिता

जिलाधिकारी ने की अधिकाधिक पौधे लगाने व उनकी सुरक्षा व्यवस्था करने की कृषक भाइयों से अपील

 गोण्डा जिलाधिकारी श्री मार्कंडेय शाही ने किसान भाइयों से अपील की है कि वे अधिकाधिक पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था भी कर लें। उन्होंने कहा है कि आगामी जुलाई माह में उ० प्र० सरकार के प्रदेश में 30 करोड़ पौधरोपण संबंधी वृक्षारोपण जन आंदोलन अभियान-2021 में अपनी सहभागिता करते हुए कृषक भाई अधिक से अधिक पौधे रोपित करें एवं उनकी सुरक्षा करें।
प्रभागीय वनाधिकरी श्री आर.के. त्रिपाठी ने वृक्षारोपण जन आंदोलन अभियान- 2021 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद गोंडा में इस वर्ष 4947995 पौध रोपण का लक्ष्य है जिसके लिए वन विभाग एवं उद्यान विभाग की पौधशालाओं में पर्याप्त संख्या में पौध उपलब्ध है। पौधे खण्ड विकास अधिकारी /ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से वन विभाग की पौधशालाओं से इमारती, छायादार, शोभाकार पौधे एवं फलदार पौधे उद्यान विभाग की पौधशालाओं से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि यह महत्वपूर्ण है कि इन पौधों की पर्याप्त सुरक्षा की जाये, जिससे यह पौधे जीवित रहकर वृक्ष का स्वरूप आगामी वर्षों में प्राप्त कर सके तथा टिंबर, ईंधन, फल- फूल देने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण में आप सभी का योगदान आवश्यक है। पौधों की सुरक्षा हेतु संभव हो तो तारबाड़ करें अथवा सुरक्षा खांई खोदे अथवा मेड़ बनाकर कंटीली झाड़ियों का रोपण या कांटेदार बीजों जैसे- बबूल, खैर आदि का बुआन साथ में कर दें जिससे जैविक कांटेदार बाड़ तैयार हो जायेगी तथा रोपित पौधे सुरक्षित रहेंगे।

Don`t copy text!