दहेज लोभियोें ने विवाहिता को घर से निकाला एसपी से न्याय की गुहार

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को पीट कर घर से भगा दिया घायल अवस्था में मायके पहुँची विवाहिता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर ससुराली जनों पर कार्यवाही की मांग की है। मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़वा ग्वारी का है। जहाँ पर दहेजलोभी ससुराली जनों ने एक विवाहिता की जमकर पिटाई के बाद घर से निकाल दिया रोती बिलखती अपने मायके थाना मसौली के ग्राम डुबकी पहुँची पीड़िता ने अपने पिता इलियास से आपबीती बताई। पुत्री की हालात देख परेशान पिता ने पुत्री को जिला अस्पताल में लेजाकर चिकित्सीय परीक्षण कराकर पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर पति सैफ खां पुत्र अब्बन, ससुर अब्बन पुत्र युसूफ, चचिया ससुर अलियार, जेठ किसमत अली, जासिम, दिलदार निवासी ग्राम गोड़वा ग्वारी थाना सफदरगंज पर मानसिक एव शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है। वहीं मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम डुबकी निवासी इलियास ने अपनी पुत्री मरजीना का विवाह सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़वा ग्वारी निवासी अब्बन के पुत्र सैफ खां के साथ किया था और अब्बन की पुत्री का विवाह अपने पुत्र अली अकबर के साथ किया था। तीन दिन पूर्व अली अकबर अपनी ससुराल गोड़वा ग्वारी गया था तब ससुराली जनों ने मिलकर अली अकबर की लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी भाई को पिटता देख उसी गांव में ब्याही बड़ी बहन एव बहन जब बचाने दौड़ी तो दबंगों ने उनकी भी पिटायी कर दी। पीड़ितो ने जब थाना सफदरगंज में तहरीर दी तो सफदरगंज पुलिस ने हीलाहवाली करते हुए पीड़ितो को ही थाने में बिठा दिया और दबंगों को खुली छूट दे दी  जिससे दबंगों को हौसले बुलंद हैं और रात्रि में ही विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया।

बेहोशी अवस्था में मिला युवक, पुलिस ने कराया भर्ती

 

हैदरगढ़ बाराबंकी। कोतवाली नगर के मुख्य चैराहे पर बुधवार की सुबह एक युवक बेहोशी अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा ठंण्ड से कांप रहा था इसकी सूचना स्थानीय नागरिकों ने तत्काल पुलिस को दिया सूचना पर कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये और आनन फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताविक आज सुबह लगभग 6 बजे नगर के मुख्य चैराहे के किनारे एक युवक पड़ा ठण्ड से कांप रहा था मार्निग वाक पर निकले कुछ नागरिकों की नजर जब युवक पर पड़ी तो इसकी सूचना कोतवाली प्रभारी को दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने युवक को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के डाक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद युवक होश में और आप बीती बयां किया तो लोगों के होश उड़ गये युवक ने अपना नाम सियाराम और पिता का नाम बृजलाल निवासी भरावा जनपद थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी बताया और यह भी बताया कि वह दिल्ली में मजदूरी करता था और आज घर आया हुआ था रास्ते में कुछ लोग खाने में नशीला चीज खिला दिया उसके बाद से वह वेहोश है सियाराम कब कैसे यहा पहुचा उसे कुछ नही पता।सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी
 

Don`t copy text!