अंबेडकरनगर यूपी में कोरोना की दूसरी लहर में सरकार की बड़ी फजीहत हुई थी, इस बात को देखते अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा खुद संभाल लिया है। लगातार अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने से लेकर वैक्सीनेशन अभियान को गति देने पर सरकार जोर दे रही है।
टीकाकरण को लेकर शासन के निर्देश के बाद हर विभाग में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी है। एक ओर जहां एआरटीओ में पंजीयन हुए परमिट वाले चालकों का वैक्सीनेशन हुआ तो वहीं ए आर टी ओ ऑफिस में आए हुए लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
संक्रमण से दो-दो हाथ करने के लिए शासन ने 18 प्लस और 45 प्लस के सभी लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए निर्देश जारी किए। जिसको लेकर कई विभागों में कर्मचारी व अफसर वैक्सीनेशन करा रहे हैं। परिवहन विभाग में परमिट वाले वाहन स्वामियों और चालकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन के दौरान एआरटीओ ऑफिस में एआरटीओ बीडी मिश्रा तथा पी टी ओ विवेक कुमार सिंह आर आई टेक्निकल विपिन कुमार रावत तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के लोग मौजूद रहे। एआरटीओ द्वारा बताया गया की वैक्सीनेशन ऑफिस में सुचारू ढंग से चल रहा है 15 /06/ 2021 को साठ लोगों को टीकाकरण किया गया और 16 जून 2021 को टीकाकरण कार्य जारी है समाचार लिखने तक 49 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था।
Related Posts