अंबेडकरनगर जलालपुर। पट्टी चौराहे पर बीते दिनों हुए हादसे के बाद एआरटीओ के वाहन को आग के हवाले किए जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे जेल भेज दिया गया। शेष आरोपियों की पहचान की जा रही है।
बीते दिनों पट्टी चौराहे के निकट अनियंत्रित होकर एक ट्रॉला दुकान में घुस गया था। इसकी चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे। हादसे से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे एआरटीओ के वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए आग के हवाले कर दिया था, जबकि आरोप है कि एआरटीओ के साथ अभद्रता भी की गई थी। घटना से मौके पर काफी देर तक हंगामे का माहौल रहा था।मामले को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस को तैनात करना पड़ा था। एआरटीओ बीडी मिश्र की तहरीर पर जलालपुर पुलिस ने करीब 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। इस बीच मंगलवार को सुबह पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल दुर्गेश मिश्र ने बताया कि कन्नूपुर से गांव निवासी अमन कनौजिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
पत्रकार आशीष सोनी अंबेडकर नगर
Related Posts