प्रधान के प्रयास से केसरवा सादात के ग्रामीणों को लगा टीका

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। ग्राम केसरवा सादात की नवर्निवाचित प्रधान रबाब जहरा ने अपनी ग्राम सभा क्षेत्र मे जमकर विकास कार्य कर रही है। प्रधान के प्रयास से लगातार दूसरी बार ग्रामीणो को कोरोना वेक्सीन कैम्प लगाकर लोगो का टीकाकरण किया गया। उनके प्रयास से एक बार फिर भारत सरकार के सहयोग से प्रधान पति फिरोज हैदर ने एक महीने के अंदर आज दूसरी बार गांव के प्राइमरी स्कूल में लगे वैक्सीनेशन कैम्प ने इतिहास रचते हुए 45 से अधिक आयु वाले सभी ग्रामवासियों का वैक्सीनेशन हो गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्राम प्रधान की ओर से लगातार टीम बना कर ग्रामीण वासियों के दरवाजे भेज कर उन्हें जागरूक करने का कार्य किया साथ ही लाउडस्पीकर से पूरी ग्राम पंचायत में ऐलान कराया, अफवाहों के कारण जो डर की वजह से वैक्सीन लेने से मना कर रहे थे उन्हें समझा कर वैक्सीन के लिए तैयार किया। जनपद के कई गांवों और भी भारत के कई इलाकों से वैक्सीन के नाम पर गांव से कुछ दिन के लिए भाग जाने की खबरें हम सबने पढ़ी और सुनी हैं ऐसे में ग्राम पंचायत केसरुवा के प्रधान का जागरुकता अभियान प्रशंसनीय है जिसके चलते 45 से अधिक आयु वाले सभी ग्राम पंचायत के लोगों ने वैक्सीन लगवाई। कैम्प के दोनों चरणों में कुल 280 लोगों ने वैक्सीन लगवाई, साथ ही ग्राम प्रधान ने सूचना दी कि इसी महीने जून के अंत तक 18 से 45 वर्ष के लोगों की वैक्सीन का भी जल्द कैम्प लगेगा। वैक्सीन लगवाने वालों में बेचन, राजेन्द्र, पप्पू, मोहम्मद रईस, मोहम्मद मियां, गुरु प्रसाद, राम प्रसाद और भी अन्य ग्रामवासी शामिल रहे।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

 

Don`t copy text!