आंगनबाड़ी केंद्रों पर जीरो से 5 वर्ष के बच्चों के वजन हेतु शपथ का आयोजन किया गया है
आशीष सोनी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्यूज़24टाइम्स अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश
आशीष सोनी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्यूज़24टाइम्स अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश
अंबेडकर नगर दिनांक 17 जून 2021 को निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार कुपोषित बच्चों की पहचान हेतु 17 जून से 24 जून 2021 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जीरो से 5 वर्ष के बच्चों के वजन हेतु शपथ का आयोजन किया गया है इसके साथ साथ अल्प वजन आयु के अनुसार वजन गंभीर अल्प वजन स्वयं मैम वजन के अनुसार ऊंचाई को नापा जाएगा किसके साथ साथ दिव्यांग बच्चों को भी चिन्हित किया जाएगा मैं तत्पश्चात उक्त चिन्हित हुए बच्चों के कुपोषण की रोकथाम के लिए संभव पोषण संवर्धन की ओर एक कदम 1 जुलाई 2021 से 2 अक्टूबर 2021 के मध्य चलाया जाएगा बाल विकास परियोजना जलालपुर में नागपुर प्राथमिक विद्यालय फर्स्ट के कैंपस में चलने वाले आंगनबाड़ी केंद्र जिसकी प्रभारी सीता देवी है के केंद्र पर बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे मुख्य सहायिका देवी और बाबू अखिलेश पांडे ने वजन दिवस का उद्घाटन धूमधाम से किया जहां पर कम से कम 3 वर्ष से 6 वर्ष के 20 बच्चों का वजन किया गया और 7 माह से 3 वर्ष के 14 बच्चों का इसमें से पीली श्रेणी में 7 बच्चे आए हैं इसके पश्चात नागपुर फोर्थ आंगनबाड़ी केंद्र जहां पर चंद्रकला कार्य करती हैं के यहां भी कार्यक्रम का उद्घाटन नागपुर के प्रधान नन्हे मियां सीडीपीओ एवं वीडियो साहब तथा गांव के करार मेहंदी राघव राम वर्मा इत्यादि ने वजन दिवस उद्घाटन में अपना प्रतिभाग किया जहां पर बच्चों की लंबाई इन्फैंटोमीटर नामक मशीन पर नापी गई वही infant weighing स्केल पर तथा वयस्कों की मशीन पर भी नापी कराई गई इसके पश्चात सीडीपीओ ने प्राथमिक विद्यालय नागपुर के कैंपस में चल रहे कोविड के इंजेक्शन लगाने वाले कैंप का भी निरीक्षण किया और वहां की कार्यकर्ताओंसहायिकाओं तथा गांव प्रधान के साथ अन्य लोगों से अपील की की भारी संख्या में पहुंच कर आप लोग टीका लगवा ले जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र के दिशा निर्देश पर आज 10 बाल विकास परियोजनाओं में वजन सप्ताह का प्रारंभ हुआ जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय ने कल की मीटिंग में अपने सभी सीडीपीओ और सुपरवाइजर को दिशा निर्देश दिया था के प्रत्येक सेंटर पर कोविड के नियमों का पालन करते हुए बच्चों की लंबाई और वजन की माफी हो इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रतिदिन खोजे गए लाल पीले खोजे गए बच्चों को जिला कार्यक्रम कार्यालय पर संकलित करके भेजते रहें आज जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अकबरपुर तथा कटेहरी में पूजन दिवस का सघन निरीक्षण किया l
आशीष सोनी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्यूज़24टाइम्स अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश