जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने मछलियों को पकड़ने, बेचने तथा उनके आयात निर्यात पर लगाई रोक

आशीष सोनी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्यूज़24टाइम्स अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश

अंबेडकर नगर 17 जून । वर्षा ऋतु में मछलियों के प्रजनन को देखते हुए जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने मछलियों को पकड़ने, बेचने तथा उनके आयात निर्यात पर रोक लगा दिया है । जिलाधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्षा ऋतु में भारतीय व विदेशी कार्प प्रजनन का कार्य करती है

जिससे उनके संरक्षण एवम संवर्धन के लिए उनके पकड़ने पर रोक लगाया जाता है । जारी आदेश के अनुसार वर्षा ऋतु के प्रारंभ में भारतीय कार्प जाति में शामिल कतला, रोहू ,नैना, करोच तथा विदेशी कार्प में शामिल ग्रास कार्प, सिल्वर कार्प, कॉमन कार्प प्रजाति की मछलियों के पकड़ने,मारने पर 15 जून से 30 जुलाई तक रोक लगा दिया गया है।इन्हें तालाबो, नालों,पोखरों,नदियों व झील में से कंही भी नही पकड़ा जा सकेगा।इसके अलावा 15 जुलाई से 30 सितंबर तक मत्स्य जीरा फ्राई,फिंगर लिंग ,मत्स्य बीज व 10 इंच की मछलियों को जिले की सीमा में बहने वाली नदी में पकड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिलाधिकारी के अनुसार इस आदेश के उल्लंघन पर फिशनरीज एक्ट के तहत कार्यवाही होगी।

आशीष सोनी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्यूज़24टाइम्स अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश

 

Don`t copy text!