जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम प्रधान उमा सिंह के विरुद्ध 95 जी की कार्यवाही प्रस्तावित कराएं

आशीष सोनी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्यूज़24टाइम्स अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश

अंबेडकरनगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा विकासखंड भीटी के ग्राम पंचायत पिगरियांवा तथा चंदौका में पहुंचकर कैंप के माध्यम से चल रहे वैक्सीनेशन का जायजा लिया गया। ग्राम पंचायत पिगरियांवा में निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि आज 45 प्लस के कुल 30 लोगों को टीका लगाया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पिगरियावा के टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने आए हुए लोगों के लिए पीने के लिए पानी की व्यवस्था तथा बैठने की व्यवस्था नहीं थी। जिस पर नाराजजिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम प्रधान उमा सिंह के विरुद्ध 95 जी की कार्यवाही प्रस्तावित कराएं। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में निर्देश दिया गया था कि ग्राम में ही टेस्टिंग कराया जाए परंतु x-ray टेक्निशियन सुरेंद्र तथा चिकित्सा अधिकारी आयुष डॉ राम सहाय द्वारा टीकाकरण केंद्र पर ही टेस्टिंग किया जा रहा था। जिस पर नाराज जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान कराया जाए।इसके उपरांत ग्राम पंचायत चंदौका में हो रहे वैक्सीनेशन का जायजा लिया गया। इस दौरान वहां पर उपस्थित चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि आज 45 प्लस के कुल 50 लोगों का टीका लगाया गया। जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित ग्राम प्रधान को निर्देश देते हुए कहा कि टीका लगाने के बाद बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए तथा टीका लगवाने के लिए आए हुए लोगों को पीने के लिए पानी अच्छे बर्तन में रखा जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नेएमओआइसी को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी टेस्टिंग हो रही है वह अनिवार्य रूप से ग्राम के अंदर ही हो न कि टीकाकरण केंद्रों पर।साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर 45 प्लस के टीका लगवाने के लिए आए लोगों का ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर तथा शुगर का चेकअप भी किया जाए। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी यादव भूमिका राजबहादुर, खंड विकास अधिकारी अनुपम सिंह एमओआईसी डॉक्टर विकास तिवारी, ग्राम प्रधान संतोष दुबे तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।

आशीष सोनी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्यूज़24टाइम्स अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश

 

 

Don`t copy text!