70 बकायेदारों के काटे कनेकक्शन, वसूला जुर्माना

इमरान मलिक संवाददाता थाना क्षेत्र जैदपुर बाराबंकी एसएम न्युज24टाइम्स

बाराबंकी। जैदपुर पावर हाउस के बड़े बकायेदारों से बिजली बिल जमा कराने के साथ बकाया नही जमा करने वाले लोगों के कनेक्शन काटे गए। 70 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने साथ एक लाख रुपये का राजस्व भी वसूला गया। जैदपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े बड़े बकायादारों का कनेक्शन काटने के लिए अधीक्षण अभियंता इंजीनियर संजीव राणा, अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड रामसनेहीघाट इंजीनियर संतोष पांडेय के निर्देशन में नेवरपैड बड़े बकायेदारों के विरुद्ध जैदपुर पावर हाउस के अंतर्गत अब्दुल्लापुर, लसोरवा, वजीउद्दीनपुर व जैदपुर टाउन में डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। जिसमे एक लाख रुपये का बकाया जमा कराया गया। और बिजली का बकाया बिल नही जमा करने वाले 70 बड़े बकायादारों का कनेक्शन काट दिए गए हैं। कनेक्शन काटने वाली टीम में क्षेत्रीय अवर अभियंता इंजीनियर संदीप यादव, लाइनमैन वकार मेंहदी, रोहित शुक्ला, रूपेंद्र, नन्दू सिंह, मनोज कुमार, श्रवण कुमार आदि शामिल थे। इस सम्बंध में जैदपुर विधुत उप केंद्र के एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया ऊपर से अधिकारियों द्वारा बिजली विभाग के बड़े बकायादारों के कनेक्शन काटने के लिए अभियान चलाया गया था। जिसमे 70 लोगों के कनेक्शन काटे गए। और एक लाख रुपये से अधिक की वसूली की गई है।

इमरान मलिक संवाददाता थाना क्षेत्र जैदपुर बाराबंकी एसएम न्युज24टाइम्स

 

 

Don`t copy text!