उन्नाव। चार सड़क हादसों में दो लोगों की मौत और 14 लोग घायल हो गए। मौरावां में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे युवक की मौत हो गई। सफीपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आए अधेड़ ने दम तोड़ दिया। गंजमुरादाबाद और औरास में हादसे में 14 लोग घायल हुए।
मौरावां के रसूलपुर मजरे गुलरिहा निवासी हरिकरन 25 पुत्र गयादीन बाइक से घर लौट रहे थे। मौरावां-गुरुवबख्शगंज मार्ग पर कोरटगंज गांव के निकट देर शाम अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में हरिकन की मौत हो गई। वह हेलमेट लगाए था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के भाई ब्रजभूषण ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
सफीपुर में उन्नाव-हरदोई रोड पर एक मंदिर के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर पैदल जा रहे एक अधेड़ की मौत हो गई। पहचान के लिए पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी जेब से महिला के आधार कार्ड की फोटोकॉपी मिली। इसमें रुकईया बानो पुत्री इकबाल अहमद निवासी इब्राहिमपुर नीलमथा जनपद लखनऊ लिखा है। पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मृतक सफेद और नीले रंग की चेक शर्ट, हल्के खाकी रंग की पैंट व भगवा अंगौछा डाले था। पुलिस ने आधार कार्ड के पते पर जानकारी देने का प्रयास शुरू कर दिया है। वहीं टक्कर मार भाग रहे चालक को ट्रैक्टर समेत पुलिस ने हिरासत में ले लिया।गंजमुरादाबाद में एक्सप्रेसवे पर महाराजगंज से दिल्ली जाते समय एक परिवार की कार यूपीडा के गश्ती दल की गाड़ी से टकरा गई। इसमें सात लोग घायल हो गए।
जनपद महराजगंज के थाना पनेयरा के गांव खेंचा निवासी बुद्धिराम (34) अपनी पत्नी शांति (24) व पुत्र विनय (5), पुत्री स्वेता (12), भाई राकेश कुमार (24), उसकी पत्नी सुमन (23) व रिश्तेदार सपना (18) के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे। तभी गांव सादीपुर के निकट उनकी कार आगे चल रही यूपीडा की गश्ती कार से टकरा गई। हादसे में घायल सभी कार सवारों को बांगरमऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
औरास के रहीमाबाद रोड पर औरास कस्बे के पास बुधवार देर रात सड़क पर हुए गड्ढे से बचने में डीसीएम अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई।
हादसे में आगरा के शमसाबाद निवासी चालक मुकेश, मुश्ल्यावां में रहने वाले किसान नईम (42), मुकेश (40), फजल (38), गिरजा (35), पवन (25) और सगीर (38) घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला और निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। किसान मुश्ल्यावां गांव से डीसीएम पर आम लाद कर आगरा मंडी में बेचने जा रहा था