उन्नाव: पीटने के बाद याद आया प्रशिक्षण, पुलिस लाइन में हुआ दंगा नियंत्रण का अभ्यास

शादाब अली की रिपोर्ट

उन्नाव पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार को बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें जाम के दौरान हुए हमले से खुद को कैसे बचाना है, इसका अभ्यास कराया गया।

उन्नाव के अकरमपुर में उपद्रव के दौरान बड़ी किरकिरी कराने व पथराव से पुलिस कर्मियों के घायल होने के बाद अधिकारियों ने दक्षता का बोध कराते हुए ऐसी परिस्थितियों से निपटने का अभ्यास करवाया। शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान में बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें जाम के दौरान हुए हमले से खुद को कैसे बचाना है, इसका अभ्यास कराया गया। एसपी ने बलवा ड्रिल अभ्यास के दौरान हुई चूको पर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

क्या था मामला


उन्नाव के अकरमपुर में मंगलवार दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत पर भड़के परिजनों द्वारा सड़क जाम कर हंगामा करने के बाद पुलिस पर पथराव कर दिया था। जिसमें पुलिस बिना बॉडी प्रोटेक्टर के हाथों में डंडा लेकर पहुंच गई थी। इसका खामियाजा 15 पुलिस कर्मियों को भुगतना पड़ा था। सड़क हादसे में राजेश व विपिन की मौत के बाद से परिजनों में गुस्सा था। इस दौरान पुलिस ने सिर पर स्टूल और हाथ में टोकरी लेकर अपनी जान बचाई थी। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद डीजीपी ने मामले को संज्ञान में लिया था।डीजीपी के आदेश पर सदर कोतवाल व मगरवारा चौकी प्रभारी समेत चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। डीजीपी ने एसपी से स्पष्टीकरण मांगा है कि पर्याप्त संख्या में बॉडी प्रोटेक्टर व दंगा नियंत्रण उपकरण होने के बाद भी पुलिस खाली हाथ घटनास्थल पर क्यों पहुंची?

Don`t copy text!