दंबगो ने पुलिया में लोहे के पटरे लगाकर पानी की निकासी की बंद

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

फतेहपुर बाराबंकी। सरकारी नाले की पुलिया में रमेश चन्द्र पुत्र श्री राम व राम किशोर पुत्र श्री लाल निवासी- हुसैन गंज, मजरे इटौंजा तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी द्वारा अपनी दबंगई के दम पर लोहे के पटरे लगाकर पानी की निकासी बंद कर दी। जिसके कारण किसान अरुण कुमार व अशोक कुमार पुत्र प्यारे लाल के खेतों में पानी भर गया और साढ़े चार बीघे खेत में मेन्था की फसल बर्बाद हो गई, किसानों का कहना है कि मेन्था की फसल बर्बाद होने से हमारा लगभग 45000 का नुकसान हुआ है। जिसके जिम्मेदार रमेश चन्द्र व राम किशोर हैं।ग्रामवासियों ने बताया कि यदि पुलिया की पानी निकासी बंद न होती तो पानी नाले से होता हुआ कल्याणी नदी में चला जाता और खेतों में जल भराव न होता और मेन्था की फसल बर्बाद होने से बच जाती। अरुण कुमार व अशोक कुमार ने, रमेश चन्द्र व राम किशोर से पानी की निकासी हेतु पुलिया में उनके द्वारा लगाए गए लोहे के पटरे को हटाने को कहा तो झगड़ा करने लगे। विवश होकर अरुण कुमार व अशोक कुमार ने विवश होकर उपजिलाधिकारी महोदय तहसील फतेहपुर जिला बरबंकी को इस प्रकरण की जाँच करने हेतु प्रार्थना-पत्र देते हुए विपक्षी रमेश चन्द्र व राम किशोर से अपने आर्थिक नुकसान की भरपाई कराने और भविष्य में दोबारा पानी की निकासी बन्द करने से बाज आने माँग की है।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!