मुफ्त राशन के साथ में तीन माह की मिलेगी चीनी

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। जिला पूर्ति अधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आगामी 20 से 30 जून के मध्य सम्पन्न होने वाले द्वितीय चक्र में अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को 35 किग्रा. खाद्यान्न 20 किग्रा. गेहूं एवं 15 किग्रा. चावल एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा. खाद्यान्न 03 किग्रा0 गेहूॅ व 02 किग्रा. चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त प्रत्येक अन्त्योदय राशन कार्ड पर एक किलो ग्राम प्रतिमाह की दर से तीन माह का अप्रैल से माह जून तक कुल 03 किग्रा. चीनी रू. 18 प्रति किग्रा. की दर से कोटेदारों द्वारा वितरित की जायेगी। उन्होने यह भी बताया कि उपरोक्त अवधि में उचित दर विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रातः काल 9 बजे से सायंकाल 6 बजे तक होगा। राशन कार्ड धारकों को पोर्टबिलिटी द्वारा किसी भी उचित दर दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा होगी लेकिन अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को चीनी अपनी पूर्व दुकान से प्राप्त करनी होगी। पोर्टेबिलिटी से चीनी प्राप्त करने की सुविधा नहीं होगी। वितरण की अन्तिम तिथि माह की 30 तारीख होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओटीपी बेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के कार्ड धारकों से कहा है कि निर्धारित तिथि के अन्दर अपना खाद्यान्न जरुर प्राप्त कर लें। उन्होने यह भी अपील की कि वितरण के दौरान उचित दर दुकानों पर भीड़ न लगाये। उचित दर दुकान पर खाद्यान्न प्राप्त होने के दौरान कार्ड धारक मास्क, गमछा इत्यादि का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिग के अन्तर्गत प्रत्येक दशा में न्यूनतम 02 गज की दूरी अवश्य बनाये रखें।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

 

Don`t copy text!