हमें शिक्षा और स्वच्छता को लेकर जागरूक होना चाहिए: सुनील कुमार केन्द्रीय पंचायती राज सचिव ने ग्राम पंचायत चंदवारा में विकास कार्यो का लिया जायजा
कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। केन्द्रीय पंचायती राज सचिव सुनील कुमार ने अपने डेढ़ घंटे के विजिट में ग्राम पंचायत चंदवारा में कराये गये विकास कार्यो का जायजा लेते हुए प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों से संवाद कर आदर्श ग्राम पंचायत में सहयोग की अपील की। गुरुवार की सुबह आला अधिकारियों के काफिले के साथ ग्राम पंचायत चंदवारा पहुँचे केन्द्रीय पंचायती राज सचिव सुनील कुमार ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर चर्चा करते हुए स्कूल के सौंदर्यीकरण की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा और स्वच्छता को लेकर जागरूक होना चाहिए। सचिव ने आंगनवाड़ी केन्द्र में अभिलेखों का जायजा लिया तथा पोषाहार एव टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। गांव में बने सोलर पैनल समरसेवुल वाटर टैंक की जानकारी ली। तथा गांव की गलियों में घूमकर गांव में बने नालों, शौचालयों, प्रधानमंत्री आवासों का जायजा लिया। तथा डॉ0 भीमराव अंबेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा का माल्यार्पण कर पार्क के सौन्दरीकरण की प्रशंसा करते हुए कहा ऐसे पार्क प्रत्येक ग्राम पंचायत में होने चाहिए। निर्माणाधीन पोषण वाटिका का जायजा लेते हुए कहा पोषण वाटिका से पोषण की साग सब्जी तैयार होगी जो बच्चो के बेहतर स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होगी। विद्यालय के परिसर में चैपाल लगाकर पंचायत में कराये गये विकास कार्यो की समीक्षा की तथा पंचायत की समस्याओं एवं भविष्य की योजनाओं जैसे महिलाओं को और जागरूक बनाने,शिक्षा का महत्व,जलशक्ति अभियान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। ग्राम पंचायत सचिव विकास पाण्डेय से जन अभियान कार्ययोजना की जानकारी ली। केन्द्रीय पंचायती राज सचिव ने महिला ग्राम प्रधान प्रकाशिनी जयसवाल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि चंदवारा गांव आज देश के विकसित गाँवो के रूप में जाना जाता है दो दो बार पण्डित दीन दयाल उपाध्याय पुरुस्कार योजना से सम्मानित किया जा चूका है। ग्राम प्रधान प्रकाशिनी जयसवाल एव पँचायत सचिव विकास पाण्डेय ने ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्यो की सचित्र भेंट कर सम्मानित किया। तथा ग्राम पंचायत में पँचायत भवन,स्वास्थ्य केन्द्र की मांग की। इस मौके पर पंचायती राज निदेशक डॉ0 ब्रह्मा देव तिवारी, उपनिदेशक प्रवीणा चैधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी रणविजय सिंह, जिला विकास अधिकारी के के सिंह, डीसी आजीविका मिशन सुनील कुमार तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र कुशवाहा, सहायक विकास अधिकारी पँचायत आद्या प्रसाद मौर्य, प्रभारी एडीओ पँचायत के के सिंह, अवर अभियंता प्रमोद कुमार गौतम, एडीओ हनुमान प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार, लघु सिंचाई अभियंता आर आर प्रकाश, ग्राम पंचायत सचिव गोदराज वर्मा, सतीश कुमार, आशीष कुमार, मनीष शुक्ला, बीना चतुर्वेदी, रेनूबाला, प्रिया श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रतिनधि रितुराज जयसवाल सहित तमाम गांववासी मौजूद थे।
कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता