बाराबंकी। आशुतोष नेत्र केंद्र के माध्यम से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में नेत्र मरीजों की जांच पड़ताल कर गरीब असहाय लोगों को निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत तेजवापुर ग्राम प्रधान राकेश बजाज के माध्यम से यहां कैंप लगाया गया। जिसमें डॉक्टर शुभम तिवारी एवं डॉ घनश्याम द्विवेदी तथा डॉ नारायण द्विवेदी ने आए हुए मरीजों की आंखों की जांच पड़ताल की। जिसमें 14 मरीजों के ऑपरेशन मोतियाबिंद के लिए चिन्हित किया गया है। जिनका ऑपरेशन साहिल सेवा संस्थान के माध्यम से किया जाएगा। शिविर में 260 मरीजों को देखा गया जिसमें 73 मरीजों का चश्मा बनाया गया।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी