मैदासपुर गांव में बने शौचालय में रखी लकड़िया

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

फतेहपुर बाराबकी। विकास खंड फतेहपुर क्षेत्र के मैदासपुर गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाएं गए शौचालय पूरी तरह से निस्प्रयोज हो चुके है। ग्रामीणों द्वारा इन शौचालयों में लकडियां रखी जा रही है, वही कुछ शौचालयों का कार्य भी अभी पूर्ण नहीं हुआ है। विकास खंड फतेहपुर में ग्राम पंचायत जरखा के मैदासपुर गांव की यह स्थित देखने को मिली है। यहां पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाएं गए शौचालयों में लाभार्थियों द्वारा लकडिया, कंडे व अन्य सामनों को रखने में इस्तेमाल किया जा रहा है। खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनों पर यह गांव पूरी तरीके से पानी फेर रहा है। ग्रामीण निर्मल, सुरेश, मंशाराम, चेतराम, रमेश कुमार, जगमोहन, रघुनाथ सुशील आदि ने बताया कि इन शौचालयों का निर्माण करीब एक वर्ष पूर्व कराया गया था। शौचालय का निर्माण तो करा दिया गया लेकिन टैंक से निकलने वाले पानी के निकास के लिए नाली नहीं बनाई गई थी। जिसके कारण शौचालय का प्रयोग नहीं किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि नाली का निर्माण न होने के कारण घरों से निकलने वाला पानी रास्ते पर बह रहा है ऐसी स्थित में कोई भी लाभार्थी शौचालय का उपयोग नहीं कर रहा है। वही कुछ शौचालयों में अभी तक छत तक नहीं रखी गई है। कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी इस समस्सा से अवगत कराया जा चुका है। इस संबंध में बीडीओ हेमंत कुमार ने बताया कि मामले की जानकंारी हूई है, नाली का निर्माण न होने के कारण कुछ लोगों द्वारा शौचालय का प्रयोग नहीं किया जा रहा है, जल्द ही जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया जायेगा।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

Don`t copy text!