डीपीआरओ ने गांव में संचालित खातों के बारे में विस्तृत जानकारी दी
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों संग की बैठक
मसौली बाराबंकी। जिला पंचायत राज अधिकारी रणविजय सिंह ने सोमवार को ब्लाक सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों संग बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन योजना को प्रभावी बनाने में सहयोग की अपील की। ग्राम प्रधानों से रूबरू होते हुए डीपीआरओ रणविजय सिंह ने कहा कि गाँवो के समुचित विकास का खाका तैयार करने की जिम्मेदारी आप लोगो की है जिसमे आप सभी लोग ऐसी कार्ययोजना बनाये जिससे लोगो मे विश्वास जागृति हो। श्री सिंह ने ग्राम प्रधानों से कहा कि जिन गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण हो गया है उन्हें एक सप्ताह के अंदर समूह को हैंडओवर कर दे जिनके संचालन के लिए आप सभी लोगो को एडवांस तीन माह का भुगतान 9 हजार प्रतिमाह के हिसाब से करना है। डीपीआरओ ने गांव में संचालित खातों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्वच्छ भारत मिशन योजना के जिला समन्वयक उद्धव सिंह ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन नही है उसमें शीघ्र पंचायत भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजे जिससे निर्मित पंचायत भवनों को सक्रिय किया जा सके। समन्वयक उद्धव सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन योजना एसबीएम फेस टू के द्वारा आखों से दिखने वाली गन्दगी दूर करना है तथा गाँवो कम्पोस्ट गड्ढे एव सोकपिट का निर्माण कराये जिससे गाँवो से गन्दगी दूर हो सके। खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय मणि पटेल ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी लोग विद्यालयों के कायाकल्प में सहयोग करे जिससे विकास की मूल ढांचा शिक्षा को मजबूत किया जा सके। आज परिषदीय विद्यालय कान्वेंट स्कूलों से किसी भी मायने में कम नही है। यूनिसेफ की सपना रस्तोगी ने ग्राम प्रधानों से दस्तक संचारी रोग में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने से पूर्व शत प्रतिशत वैकिनेशन हो जाना चाहिए जिसमें आप लोग बड़ी भूमिका निभाएं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत गंगा प्रसाद श्रीवास्तव ने गाँवो की साफ सफाई में प्रत्येक राजस्व गांव के हिसाब से 20 हजार रुपये खर्च करने की जानकारी देते हुए व्यक्तिगत शौचालय के लक्ष्य के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पंचायत सचिव के के सिंह, प्रगति श्रीवास्तव, बीना चतुर्वेदी, प्रिया श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला सहित क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677