ड्रग्स के खिलाफ थाना रायपुर ने युवाओं को किया जागरूक

देहरादून से शादाब अली की रिपोर्ट

देहरादून-: नशा आज के समाज का सबसे बड़ा जहर बन गया है जिसको समाज से दूर करने को उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार सक्रियता से प्रयास किये जा रहे है। इस क्रम में अन्तराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज जनपद थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र वासियो के बीच जाकर नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।

जनपद देहरादून में बढ़ती नशे की धमक के बीच दून पुलिस के लिए युवाओं व आम क्षेत्रवासियों को नशे की गिरफ्तर से छुड़ाना एक प्रबल चुनौती है जिसको सार्थक करने के लिए दून पुलिस द्वारा हर स्तर पर प्रयास किये जाते रहे है। 22 जून से 28 जून तक मनाए जाने वाले अंतराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता अभियान के तहत आज पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी महोदया के पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि / युवाओं के बीच जाकर उनको नशे के दुष्प्रभाव से अवगत करा नशे के विरुद्ध एक साथ एकजुट होकर कार्य करने को प्रेरित किया। पुलिस टीम द्वारा कोविड नियमों के अंतर्गत छोटी छोटी गोष्ठियां आयोजित कर नुक्कडो पर, उपस्थित लोगों को मादक पदार्थों (चरस, स्मैक, गांजा, डोडा, भांग पत्ती, अफीम, शराब आदि) के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्थानीय नागरिकों को जागरूक कर मादक पदार्थों से होने वाली समाजिक बुराईयों व आर्थिक नुकसान के सम्बन्ध में जनजागरुक किया गया।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आम जनता को पम्पलेट बांटने सहित मुख्य चौराहो व तिराहो तथा बिक्रम व रिक्शा स्टैण्डो पर फ्लेक्स लगाये गये।

Don`t copy text!