भीषण गर्मी और बिजली कटौती ने जीना किया दुश्वार

एटा। भीषण गर्मी और बिजली कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया। रविवार रात कई जगह फॉल्ट होने से बिजली नहीं आई और लोगों की नींद उड़ गई। सोमवार को उमस भरी गर्मी के बीच पारा 38 डिग्री रहा। बिजली ट्रिपिंग की समस्या शाम तक बरकरार रही। तीन दिन से लगातार उमस भरी भीषण गर्मी पड़ रही है। रविवार की रात में बेहद ज्यादा उमस रही। इस बीच शहर के अधिकांश मोहल्लों में अघोषित बिजली कटौती चलती रही। ओवरलोडिंग के चलते कई जगह फॉल्ट हुए।
कहीं एक घंटे तो कहीं इससे ज्यादा देर तक बिजली गुल रही। कई बार ट्रिपिंग हुई। जिससे लोगों का रात काटना मुश्किल हो गया। सुबह के समय अधिकांश लोग घरों के बाहर और खुले स्थानों पर बैठे नजर आए। कैलाशगंज में ट्रांसफार्मर फुंक गया। सोमवार को भी सुबह से ही गर्मी और ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। शहर के मोहल्ला नई बस्ती, बारहबीघा, भगीपुर, प्रेमनगर, किदवई नगर, होली मोहल्ला, रेवाड़ी मोहल्ला, मेहता पार्क, आनंदपुरी, इलाकों में समस्या अधिक रही।

Don`t copy text!