मुख्य अभियंता शारदा सहायक ने बाढ़ क्षेत्रो का किया निराक्षण
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। मुख्य अभियंता शारदा सहायक उप्र के ए के सिंह ने अधीक्षण अभियंता एस के सिंह के साथ ग्राम तेलवारी मे करवाये जा रहे अनुरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया और बाढ खंण्ड के अभियंताओं को दिए आवाश्यक दिशा निर्देश। मंगलवार को मुख्य अभियंता शारदा सहायक ए के सिंह अधीक्षण अभियंता सन्तोष कुमार सिंह के साथ ग्राम तेलवारी के नदी कटान स्थल मे करवाये जा रहे अनुरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया और कार्य स्थल पर मौजूद सहायक अभियंता राकेश भास्कर अवर अभियंता अंकित सिंह धनंजय तिवारी राहुल नारायण घनश्याम बाजपेई आदि को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जितना भाग नदी में कटा है उसे गुणवत्ता युक्त मजबूत करने के साथ साथ जंहा तक आवाश्यक समझे उस दूरी तक अनुरक्षण कार्य करवा कर तेलवारी गांव मे नदी कटान से रोकने के हर सम्भव प्रयास करें कि गांव कटान से मुक्त हो चुका है। मुख्य अभियंता ए के सिंह ने तेलवारी गांव में युद्वस्तर पर अनुरक्षण कार्य करवा रही अभियंताओं की टीम की सूझ बूझ एंव नदी कटान के समय अनुरक्षण कार्य करवा कर गांव को कटने से बचाने के लिए सराहना करते हुए श्री सिंह ने अधिशासी अभियंता शशिकांत सिंह एंव सहायक अभियंता राकेश भास्कर को निर्देश दिए हैं कि नदी के कटान के घावों को मजबूत करने के साथ साथ जंहा तक आवाश्यक समझें गांव के उसपार तक मजबूत कार्य करवा कर गांव को बचायें।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489