रामनगर में मनरेगा में मजदूरों को नही मिल रहा काम
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456
नवनिर्वाचित प्रधानों ने लगाया अधिकारियों पर आरोप
बाराबंकी। स्टीमेट न बनाए जाने से रामनगर ब्लॉक के कई प्रधान अभी मनरेगा के कोई काम नहीं शुरू कर सके हैं जबकि जिला विकास अधिकारी रामनगर ब्लॉक में बीडीओ का कार्यभार देख रहे हैं ।उनके द्वारा समीक्षा बैठक में भी बार-बार कहा जाता है कि मनरेगा के कार्य बढ़ाकर मजदूरों को काम से जोड़ा जाए लेकिन उसको बात भी जेई व टीए नही सुन रहे। यह मुद्दा ग्राम प्रधानों की बैठक में भी कई प्रधानों द्वारा उठाया गया है। बता दें कि रामनगर ब्लॉक में इस समय बीडीओ नहीं है। उनका कार्यभार जिले के जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय देख रहे हैं। वे प्रतिदिन ब्लॉक नही आते इसी वजह से जेई से लेकर टीए तक,सचिव से लेकर अन्य स्टाफ।सभी मनमाने पर उतारू हैं। कर्मचारी इस कदर लापरवाह हो गए हैं कि जब प्रधान कहने जाता है कि स्टीमेट बना दो तो कहते हैं मौका नही है। डीडीओ द्वारा बार-बार बैठक में यह कहने पर कि मनरेगा के कार्यों की संख्या बढ़ाई जाए का कोई असर तकनीकी सहायकों व जेई पर नहीं पड़ रहा है। बताते हैं कि उनकी आईडी की लॉगिन में कई स्टीमेट बनाने के लिए आए हैं लेकिन टाइम नहीं निकालते कि ऑनलाइन स्टीमेट बनाकर दे दें। दर्जनों ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य ठप पड़े हुए हैं ।सोमवार को ग्राम प्रधानों ने सभागार में बैठक कर इस मुद्दे पर भी चर्चा की और कहा कि स्टीमेट नहीं बनेंगे तो प्रधान काम कैसे शुरू करेंगे। सरकार की मंशा है कि मनरेगा के काम शुरू हो और उनसे मजदूरों को जोड़कर मजदूरी दिलाई जाय। स्टीमेट न बनाने की बाते अधिकतर प्रधान कर रहे थे। बता दें कि इस मुद्दे पर कई प्रधानों में नाराजगी भी दिखी और डीएम से शिकायत का मन भी बनाए हैं।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456