रेलवे रोड पर ध्वस्त कराया अवैध निर्माण

एटा। शहर में रेलवे रोड पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। प्रशासन और नगर पालिका ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क पर किए गए करीब 15 फुट के अतिक्रमण को हटवाकर जमीन कब्जामुक्त कराई। कार्रवाई को लेकर आसपास के लोगों में भी बेचैनी का माहौल रहा। रेलवे रोड पर मनोज यादव द्वारा दुकानों का निर्माण कराया गया है। इसे लेकर शासन और जिला प्रशासन में शिकायत की गई थी। बताया गया था कि सड़क की जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण कराया गया है। जिस पर पिछले दिनों नगर पालिका ने नापतौल भी कराई। इसमें अतिक्रमण की बात सही पाई गई।
इसके बावजूद पालिका की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसे लेकर शिकायतकर्ता रवीश गोला ने सोमवार को डीएम अंकित अग्रवाल को प्रार्थना पत्र दिया। डीएम के निर्देश मिलने के बाद मंगलवार को एसडीएम सदर अबुल कलाम, डिप्टी कलक्टर विवेक राजपूत, सीओ इरफान नासिर खान, ईओ नगर पालिका डॉ. दीप कुमार वार्ष्णेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एक बार फिर नापतौल लगाकर अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। इसके बाद जेसीबी मशीन के जरिए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। करीब आधी-आधी दुकानें आगे से टूट गईं।

Don`t copy text!