आशाबहूओं ने प्रदर्शन कर अधीक्षक पर लगाया आरोप जिलाधिकारी को भेजा शिकायती पत्र

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

फतेहपुर बाराबंकी। सूरतगंज सीएचसी के बाहर शुक्रवार को आशा कार्यकर्तियों ने प्रदर्शन कर अधीक्षक समेत अन्य स्टाफ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आशा बहुओं ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की है। सूरतगंज ब्लाक क्षेत्र की सैकड़ों आशा बहुओं ने सीएचसी पहुंच कर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएचसी अधीक्षक डॉ0 राजीव दीक्षित के निर्देश पर वैम पद पर तैनात सौरभ तिवारी द्वारा आशाओं को दी जा रही इम्प्रेश्ट मनी में दो हजार रूपये की अवैध वसूली की गई है। साथ ही जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर प्रति प्रमाण पत्र भी सौ रूपए खुले आम लिए जाते है। इसका विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर आशाओं को पद से निष्क्रिय करने की धमकी लगातार दी जाती है। आशा बहुओं ने डीएम डॉ.आदर्श सिंह को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की है। हांलाकि सीएमओ डॉ.रमेश चंद्रा ने डॉ.राजीव दीक्षित का तबादला सीएचसी रामनगर कर दिया है।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

Don`t copy text!