चार जुआंरी गिरफ्तार, 1810 रुपये व तास गड्डी बरामद
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
जैदपुर बाराबंकी। काफी दिनों से लगातार चल रहे जुएं की फढ़ पर छापेमारी कर चार जुआरियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की गयी। जानकारी के अनुसार तेज तर्रार कस्बा इंचार्ज एसपी सिंह ने घेराबंदी कर काशीराम आवास के पास से चार जुआरियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की। जुआरियों के पास 1810 रुपये व तास की गड्डी बरामद की गयी। बताते चले कि काशीराम आवास बंजारनपुरवा हो या अली अकबर कटरा यहां रोज लाखों का जुआ रोज होना कोई नयी बात नही है। दिन भर जुआरियों के तांडव से लोगों का जीना दूभर है इस बात से लोग अंजान नही हैं। जानकारी होने पर कस्बा इंचार्ज एस पी सिंह हमराहियों के साथ घेरा बंदी कर असगर पुत्र मो हनीफ, अशफाक पुत्र इदरीश, रमेश पुत्र जगेश्वर निवासी काशीराम आवास रिजवान पुत्र जब्बार निवासी मुक्खिन कस्बा जैदपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की है। वहीं मुरलीगंज भिटौरा लखन मे दलालों द्वारा चल रही बड़ी बड़ी फढ़ जहाँ छूट व दूर दूर के बड़े बड़े तरेबाजों का गढ़ है गैर जनपद के लोग भी यहां के जुएं मे हिस्सा लेते हैं। इस जुएं पर रोक लगा पाना पुलिस के बस से बाहर दिख रहा है। लाॅकडाउन व महामारी मे भी भिटौरा लखन जमकर जुआ खेला गया। बेखौफ जुआरियों व नशेड़ियो के जमावड़े से ग्रामवासी भी पीड़ित है जिनकी कोई सुनने वाला नही है। दबंगों के डर के मारे अपना मुंह भी नही खोलते कोपवा व भिटौरा लखन के लोग। पुलिस की लचीली कारशैली के चलते जुआरियों और दलालो के आज भी हौसले बुलन्द हैं।
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677