400 गरीबों को कम्बल वितरित

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। उत्तर प्रदेश जलनिगम के अध्यक्ष सेवानिवृत्त खेतपाल सिंह की पत्नी व बच्चों ने ग्राम पंचायत सैदनपुर के प्राथमिक विद्यालय हमीनपुर के प्रांगण मे सेवानिवृत्त जिलाधिकारी एंव उ0प्र0 के मुख्यमंन्त्री के ओएसडी सुरेन्द्र सिंह चैहान के हाथों चार सौ गरीब निराश्रित दिब्यांग बृद्वो को कम्बल वितरण किया। शनिवार को तहसील प्रशासन सिरौलीगौसपुर के अधिकारी व राजस्व कर्मी कम्बल वितरण के लिये हमीनपुर मजरे सैदन पुर मे उपजिलाधिकारी रामनारायण यादव तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह, ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, राजस्व निरीक्षक दीनानाथ यादव, कमलेश कुमार वर्मा, आशीष, प्रदीप कुमार, सीताराम, मालबाबू सत्येन्द्र कुमार सिंह आदि चार सौ महिला पुरूष पात्र कम्बल पाने के लोगों का चयन कर उन्हे टोकन जारी किया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत अभय शुक्ला आदि ने कम्बल वितरण स्थल पर पूरी तरह से मुस्तैद रहते हुये बृद्व बेसहारा तथा गरीबो को कम्बल दिलाने उनके तापने व चाय पानी की चुस्त दुरूस्त ब्यवस्था दी। उपजिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि जिन्होने इस पुनीत कार्य के लिये हमारी तहसील के गांव का चयन कर क्षेत्र के लोगों को ठन्ड से बचाने के लिये कम्बल वितरित किया है। तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह ने भी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

Don`t copy text!