अपर पुलिस अधीक्षक ने किया पुजारी हत्याकाण्ड का खुलासा

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। टिकैतनगर थाना प्रभारी ने बीते माह हुए पुजारी सुरेशचन्द्र की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के निशादेही पर हत्या में प्रयोग किये गये लोहे की सरिया व नकदी बरामद की। जानकारी के अनुसार, बीती 26 मई की सुबह थाना टिकैतनगर के ग्राम भूडेहरी निवासी सुरेशचन्द्र जो पड़ोस के गांव खमौली में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी थे। उनकी लहूलुहान लाश उसी जगह पर पड़ी हुई मिली। जब इसकी जानकारी मृतक के बेटे कमलेश कुमार को हुई तो उसने थाना प्रभारी टिकैतनगर नारदमुनि सिंह को सूचना दी है। पुजारी की हत्या की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया था। वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरु कर दी थी। शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी नारदमुनि सिंह ने मोदीनगर मार्ग पर उक्त घटना में शामिल मुख्य आरोपी देशराज पुत्र स्व. सम्पतराम निवासी ग्राम सरायबरई को धर दबोचा। पुलिस ने इसकी निशादेही पर हत्या में शामिल लोहे की सरिया व अन्य सामान बरामद किया। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुख्य आरोपी देशराज नशे का आदी था। घटना वाली रात को वह सरांयबरई चौराहे पर खड़ा था। उसी समय हनुमान मंदिर के पुजारी सुरेश चन्द्र अपना गेहूं बेचकर 10 हजार रुपये लेकर साइकिल से वापस मंदिर जा रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक यह भी बताया कि देशराज को पैसो की जरुरत थी और रात 1 बजे के करीब शराब के नशे में धुत होकर मंदिर गया। वह पैसा चुराने के लिये कोशिश कर ही रहा था कि अचानक पुजारी सुरेश चन्द्र की आंख खुल गयी उसके बाद शराब के नशे में धुत होकर देशराज ने लोहे की सरिया से पुजारी के सिर पर हमला बोल दिया। जिससे पुजारी की मौके पर ही मौत हो गयी थी।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

Don`t copy text!