नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भेलसर चौकी में हुई बैठक

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)नागरिकता संशोधन अधिनियम भारत के किसी नागरिक के खिलाफ नहीं है और न ही किसी धर्म के खिलाफ है।यह बातें कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव ने भेलसर चौकी में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे और न किसी के बहकावे में आवे।नागरिकता संशोधन अधिनियम मात्र पाकिस्तान,अफगानिस्तान व् बंगला देश में अल्प संख्यक समुदाय के प्रताड़ित लोगो को भारत की नागरिकता देने के लिए है।अन्य किसी को घबराने व् डरने की आवश्यकता है।उन्होंने सभी से भाईचारा व् सौहार्दय बनाये रखने की अपील की।मीटिंग में चौकी इंचार्ज भेलसर राम चेत यादव,उपनिरीक्षक हरिकेश बहादुर यादव,पूर्व प्रमुख मो0 अहमद शम्मू,ग्राम प्रधान मुबारक,अंजनी कुमार पाण्डेय,प्रधान प्रतिनिधि भेलसर,कुलदीप मौर्य,पप्पू,मो0 ज़फर आदि लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!