सरयू नदी की तलहटी के बसे गांवों में पहुंचा स्वास्थ्य विभाग, बांटी दवाईयां

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। दस्तक व संचारी रोगों की रोकथाम के उद्देश्य से सीएचसी अधीक्षक सिरौलीगौसपुर के नेतृत्व में सरयू नदी की तलहटी के बसे गांवों में दवाओं का वितरण स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा किया गया। बरसात का मौसम आते ही संक्रामक बीमारियां अपने पाँव पसारने लगती है इसी श्रृंखला में दस्तक व संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सिरौलीगौसपुर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सरयू नदी की तलहटी में स्थित नामी पुर सिरौली सनावा व ढेखवा माफी गांव पहुंचकर ग्रामीणों में सर्दी जुखाम बुखार एंटीफंगल एलर्जी ओआरएस घोल क्लोरीन की गोलियों के साथ ही साथ कृमि नाशक दवाओं का वितरण किया। सीएचसी अधीक्षक ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि मौसम परिवर्तन के कारण मौसमी बीमारियां अपने पांव पसारने लगती हैं इसकी रोकथाम के लिए साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन से धोएं मास्क आदि का प्रयोग करें क्योंकि सावधानी ही इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका आप लोग अवश्य लगाएं इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं है इस टीके के लग जाने से विभिन्न बीमारियों से लड़ने के लिए शरीर में प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। इस अवसर पर पैरामेडिकल स्टाफ के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

 

Don`t copy text!