दबंगीय के बल पर पंचायत की बेशकीमती जमीन पर कब्जा शिकायत के बाद भी प्रसाशन की चुप्पी बनी चर्चा

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। तहसील रामनगर के कस्बा सूरतगंज में मुख्य मार्ग किनारे एक तालाब को पाट कर काफी लंबी चौड़ी जगह पर मार्केट बनाने की का प्लान चल रहा है। इस जमीन के बड़े हिस्से पर वर्षो से दबंग काबिज है कई शिकायतें हुई लेकिन संबंधित अधिकारियों की खामोशी बरकरार है। इस सम्बंध में करीब आधा दर्जन उच्च अधिकारियों को फिर एक बार शुक्रवार को शिकायत करके ग्रामीणों ने पूरी बात बताई। मो. मुस्तकीम यूसुफ अरमान असफाक फ्लॉद्दीन आलम मयूरेश्वर फय्याज सहित करीब एक दर्जन लोगों ने उपजिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक करीब आधा दर्जन अब्दे अफसरों को कीमती जमीन को लेकर मिलीभगत की कहानी सुनाई। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि गाटा संख्या 497/1.673 हेक्टेयर जमीन पर इसरार पुत्र कुर्बान ने जबरन कब्जा जमा रखा है। इस अवैध कब्जा को लेकर कई बार शिकायते की जा चुकी है। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक इस जमीन पर कई लोग संघठित होकर एक मार्किट बनाने जा रहे है।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

 

 

 

Don`t copy text!